अंबिकापुर, 11 मई . छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में एक संप्रेक्षण गृह से शनिवार को छह अपचारी बालक गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर भाग निकले. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. इसकी सूचना शाम को थाने में दी गई . पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है. यह तीन माह में दूसरी घटना है. इससे बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास छह अपचारी बालकों ने सुरक्षा में तैनात गार्ड के आंखों में मिर्ची झोंककर फरार हो गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया. गार्ड ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद बाल संप्रेक्षण के प्रभारी ने इसकी सूचना अधीक्षक को दी. अधीक्षक और अन्य गार्डों ने आसपास के इलाकों में फरार बालकों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद शनिवार देर शाम घटना की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि, फरार अपचारी बालकों में से एक सरगुजा, एक जांजगीर और अन्य सूरजपुर जिले के हैं.
सरगुजा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने आज रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर में अपचारी बालक के भागने की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उनके ठिकानाें पर लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक फरार अपचारी बालकों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जल्द ही सभी अपचारी बालकाें काे तलाश कर हिरासत में ले लेगी.
—————–
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हो गई बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील! रॉकेट बना इस बैंक का शेयर
पोप लियो ने अपने पहले संबोधन में 'और युद्ध न करने' की अपील की
सिंह साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 मई 2025 : व्यक्तित्व में आकर्षण का नया रंग उभरेगा, जीवन में संतोष की बयार से मन चहकेगा
इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने वाले हो जाएंगे मालामाल! 4 लाख रुपये की बंपर छूट से वर्षों की चार्जिंग कॉस्ट निकल आएगी
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव से राजस्थान की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को झटका, 600 करोड़ रुपये के कपड़ा व्यापार पर लगा ब्रेक