रांची 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गुंजन सिंह की अध्यक्षता में Saturday को कांग्रेस भवन में नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक हुई.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहु, केदार पासवान उपस्थित हुए.
बैठक में विशेष रूप से वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान को और अधिक गति देने के लिए सभी जिला, प्रखंड और पंचायतों में भारी संख्या में हस्ताक्षर कराने को लेकर चर्चा की गई.
साथ ही महिला कांग्रेस कमिटी की मजबूती और कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी नवमनोनीत महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पार्टी में महिला कांग्रेस विंग बहुत महत्वपूर्ण है. इसे मजबूत करना अति-आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि महिला सदस्यो घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और सरकार की योजनाओं को बताते हुए लोगों को जोड़ती हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान हर जिला पंचायत में आयोजित करें जो पार्टी के लिए महत्व पूर्ण कार्यक्रम है.
वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गुंजन सिंह ने नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान को मजबूती के साथ सभी जिलों में कार्यक्रम चलाने की जरूरत है.
साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को महिला कांग्रेस के कार्यक्रमों को आयोजित कर संगठन को मजबूत करने को कहा.
बैठक में पिंकी सिंह, जोसिमा खाखा, सुनिता गोप, मेरी तिर्की, नीतू देवी, सुषमा कुमारी, सुनीता देवी, मंजू जोशी, मीनू सिंह सहित महिला विंग की अन्य सदस्य उपस्थित थीं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
रात को सोने से पहले करें ये टोटका` उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी
आज दुनिया के सभी निरंकुश शासक एकजुट, जनता को कुचलने में दे रहे हैं एक-दूसरे का भरपूर साथ
पति फोन में था मशगूल, पीछे पत्नी ने दूसरे लड़के को किया किस, वीडियो ने इंटरनेट पर छेड़ी बहस
आज का मेष राशिफल, 12 अक्टूबर 2025 : ग्रह गोचर बता रहे हैं परिवार के साथ इन मामलों में मिलेगा फायदा
Aaj Ka Panchang : स्कंद षष्ठी व्रत पर बन रहा है शुभ योग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्यास्त का समय