– प्रदेश में कल से दिखेगा मौसम के नए सिस्टम का असर
भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिसके बाद ऐसा लग रहा है मानो दोबारा मानसून की एंट्री हो गई है। हालांकि इसके बाद भी कई जगह उमस का माहौल है। इस बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार को 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो रहा है। जिसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी दिखाई देगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी है। इस वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। 13 अगस्त से एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव हो रहा है। इस वजह से 15 अगस्त से लगातार तेज बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे के दौरान छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 13 अगस्त को दक्षिणी हिस्से के जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं, 14 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है।
इससे पहले सोमवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा। छतरपुर जिले के नौगांव में 2.3 इंच बारिश हो गई। दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, दमोह, खजुराहो, सतना, सिवनी समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में 16 जून को मानसून की एंट्री हुई थी, तब से अब तक औसत 29.5 इंच बारिश हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
प्रेम कहें या सनक! सालों तक पड़ोसी लड़केˈ के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
'सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन' से जेनेटिक बीमारी पर काबू, समानता और सम्मान की गारंटी : पीएमओ
बिहार एसआईआर पर विपक्ष के आरोप, सत्ता पक्ष ने कहा- सदन बाधित करने की सोची-समझी योजना
फैक्ट चेक: ईसीआई ने विदेशी मीडिया की खोली पोल, मतदाता सूची में हेराफेरी के विपक्षी दावे को किया खारिज
कर्नाटक के फैंस को बड़ा झटका, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच नहीं होंगे चिन्नास्वामी स्टेडियम में