कानपुर देहात, 24 मई . रूरा थानाक्षेत्र में बीती 13 मई को एक महिला के साथ हुई मारपीट का 11 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कुछ नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ़ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रूरा थाना इलाके के काशीपुर हिरामनपुरवा में रहने वाली मंजू देवी के घर के बाहर नाली लगे पाइप को गांव में रहने वाले धरमपाल सिंह ने 13 मई
काे तोड़ दिया. इसका विरोध करने पर धरमपाल, धर्मेंद्र, सौरभ, धीरज, सतेंद्र, लोकेंद्र, प्रांजुल सिंह, हवलदार सिंह और छह अज्ञात लोगों ने महिला और
उनके परिवार के साथ मारपीट की. इस दाैरान आराेपिताें ने महिला के कपड़े भी फाड़ दिए. मारपीट में पीड़ित महिला के हाथ की एक अगुंली भी टूट गई. जिसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी. सुनवाई न हाेने पर पीड़ित महिला नवागत पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. कप्तान ने मामले में संज्ञान लेते हुए रूरा पुलिस काे मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
थाना प्रभारी रूरा जनार्दन प्रताप सिंह ने शनिवार काे बताया कि महिला के तहरीर के आधार पर बीती रात कई नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है. जांच की जा रही है.
————–
/ अवनीश अवस्थी
You may also like
WhatsApp का नया स्टिकर रिएक्शन फीचर: चैटिंग को बनाएगा और मज़ेदार!
राजस्थान में PM आवास योजना में भ्रष्टाचार का खेल! इतनी मोटी घूस लेते हुए ACB ने रंगे हाथ पकड़ा
पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते पांच बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
केराकुची में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार, चोरी के सामान और औजार बरामद
देहरादून स्थित राष्ट्रपति निकेतन 24 जून से आम जनता के लिए खुलेगा