लखनऊ, 05 अप्रैल . लखनऊ में मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गांव पुरसैनी में एक खाली प्लॉट पर कब्र बना दी गयी. प्लॉट मालिक को इसकी जानकारी हुई तो उसने कब्र बनाने वालों से बातचीत की कोशिश की. मामला नहीं सुलझा. इसके बाद पीड़ित ने प्रशासन एवं मोहनलालगंज थाने पर गुहार लगायी. फिर भी पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हो सकी है.
पीड़ित पक्ष के सुधांशु ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके प्लॉट (खसरा संख्या 1443) पर कब्र देखकर वे सभी हक्का बक्का रह गये. मालूम करने पर पता लगा कि ये कब्र गांव के ही गुलफाम और दऊवा ने बनायी है. प्लॉट में घुसने के लिए पहले उन्होंने दीवार गिरा दी और चुपके से कब्र बना दिया. समूचे घटनाक्रम को देखते हुए उन्होंने पहले तो तहसील में गुहार लगायी. फिर वे पुलिस थाने भी गये,लेकिन दोनों जगहों पर न्याय नहीं मिला.
उन्होंने कहा कि एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली से भी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचाने की कोशिश की. वहां से मेरी शिकायत को सिविल मामला बताते हुए पुलिस के पास जाने को कह दिया गया. मोहनलालगंज थाने की पुलिस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
मोहनलालगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि थाने पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों की बातों को सुना और तत्काल कार्रवाई करायी जाती है. प्लॉट पर कब्र से संबंधित पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज गुड्डू प्रसाद है. उनसे वार्ता कर तत्काल मौके पर पहुंचने के लिए कहा जायेगा. अवैध रूप से कब्र बना हुआ पाए जाने पर कार्रवाई करायी जाएगी.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
प्यार हो तो ऐसा! मौत के बाद भी नहीं छूटा साथ, पति-पत्नी की एक साथ निकली अर्थी ⁃⁃
जिस ट्रक ड्राइवर ने जान पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने ऐसे उतारा एहसान ⁃⁃
अकेले ही किडनी रोगों, शुगर, खांसी, अस्थमा और गठिया को ठीक कर सकता है ये फल, क्लिक करके जाने इस फल के बारे में ⁃⁃
छत्तीसगढ़ के शिल्पकार ने बनाया 40 घंटे जलने वाला अनोखा मिट्टी का दीया
ऐसी जगह जहां बेटी को अपने ही पिता से करनी होती है शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान ⁃⁃