शिमला, 07 मई . खुद को ऊंचे पद पर आसीन बताकर 65 वर्षीय बुजुर्ग से नौकरी दिलाने के नाम पर 32 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने बुजुर्ग को 50 हजार रुपये मासिक वेतन वाली नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस थाना सुन्नी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दीप राम शर्मा (65) पुत्र बेसर दत्त शर्मा, निवासी गांव मुंगणा, डाकघर चाबा, तहसील सुन्नी ने बताया कि गांव जैशी, डाकघर भराड़ा के देवेंद्र हिमराल ने खुद को टाटा-बीएसएनएल संयुक्त उद्यम में एक उच्च अधिकारी बताकर जनवरी 2025 में उसे प्रभावित किया. आरोपी ने दीप राम को यह कहकर झांसे में लिया कि वह उसे 50 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी दिलवा सकता है. इसी बहाने उसने किश्तों में कुल 32 हजार रुपये हड़प लिए.
पीड़ित का कहना है कि पैसे देने के बाद न तो उसे कोई नौकरी मिली और न ही उसकी रकम लौटाई गई. कई बार कहने के बावजूद आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और टालमटोल करता रहा.
दीप राम ने आखिरकार इस ठगी की शिकायत सुन्नी थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
ये 5 माइक्रो कैप स्टॉक रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं, इस साल 60% से ज़्यादा का रिटर्न, FII और Mutual Funds का भी मिल रहा है सपोर्ट
मसूद अज़हर के 10 रिश्तेदार एयर स्ट्राइक में मारे गए, क्या है भारत के 'मोस्ट वॉन्टेड' की पूरी कहानी
मदर्स डे की तैयारी कर रहीं कुब्रा सैत, मां संग शेयर किया खास वीडियो
बीकानेर की मदान मार्केट में भयानक हादसा! अबतक मिली 9 लाशें, मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी
ब्रेकफास्ट सही से न करने से बढ़ती है बीमारियाँ ! जानिए सही समय और तरीका “ ˛