सिलीगुड़ी,10 मई . सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. घटना सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के पानीटंकी एशियन हाईवे-2 पर घटी है. मृतक व्यवसायी का नाम विश्वजीत दास (45) है. वह नक्सलबाड़ी के रथखोला का निवासी थे.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, व्यवसायी शुक्रवार देर रात पानीटंकी से अपनी बाइक लेकर घर लौट रहा था. तभी पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी पुलिस थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया. बाद में शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया. खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
एडीजी बीएसएफ (पूर्वी कमान) ने की भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांक्रियात्मक तैयारी की समीक्षा
भारत-पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाइयां बंद करने पर सहमति, 12 मई को फिर होगी डीजीएमओ स्तर की वार्ता
डायन कुप्रथा काे समाप्त करना अति आवश्यक : न्यायाधीश सुजीत
नाहन में चिट्टे सहित दो युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
बिजली बोर्ड के पेंशनर देश की सेना के साथ, बैठक में सेना की बहादुरी का किया स्वागत