कानपुर, 07अप्रैल . करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और बलिदान से भाजपा की पहचान विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में बनी है. यह बातें सोमवार को दक्षिण जिले में भाजपा के स्थापना दिवस के दूसरे दिन क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही.
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बर्रा मंडल के बूथ संख्या 138 व जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने जूही मंडल के बूथ संख्या नौ और बर्रा मंडल के बूथ संख्या 138,139 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
उन्होंने बताया कि इसी तरह विधायक महेश त्रिवेदी ने यूपी किराना के बूथ संख्या 287, एमएलसी अरुण पाठक बूथ संख्या 9, महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता बूथ संख्या 179, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया जरौली मंडल के बूथ संख्या एक में पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.
दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता की सर्वोच्च प्राथमिकता राष्ट्र प्रथम और जन सेवा की है. सात से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सांसद, विधायक, एमएलसी सहित सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, क्षेत्रीय एवं जिला के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता गांव व बूथों पर किसी मोहल्ले या बस्तियों में बूथों पर आठ घंटे बिताएंगे वहीं बूथों पर ही चौपाल लगाएंगे और बूथ समिति की बैठक व लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे. बूथों पर गली मोहल्ले में भाजपा का झंडा लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम में बूथ समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक व सक्रिय सदस्यों के अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस दाैरान राम बहादुर यादव, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, अर्जुन बेरिया, गणेश शुक्ला, राजन चौहान, शिवपूजन सविता, वंदना गुप्ता आदि मौजूद रहे.
/ मो0 महमूद
You may also like
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता! मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! ⁃⁃
हड्डियों से कट-कट की आवाज आने पर न करें इसे अनदेखा, इस गंभीर बीमारी का होता है ये संकेत ⁃⁃
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर ⁃⁃
फरीदाबाद का सब्जी विक्रेता बना करोड़पति, धोखाधड़ी से जुटाए 21 करोड़ रुपये
कानपुर में महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाए, छिपे कैमरे से वीडियो बनाने का मामला