बांदा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
Uttar Pradesh के जनपद बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में Saturday देर रात एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई. आरोपी पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब किशोरी अपने कमरे में अकेली सो रही थी. घर के अन्य सदस्य पिता दूसरे कमरे में और चाचा-ताऊ बाहर सो रहे थे. इसी दौरान गोविंद निषाद पुत्र छोटेलाल जो पड़ोस में ही रहता है, दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म किया. वारदात के बाद उसने किशोरी को धमकाया और मौके से फरार हो गया.
घबराई किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए Superintendent of Police पलाश बंसल ने प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे को तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार दुबे ने sunday को बताया कि मामले में सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं और पीड़िता को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

तुम मेरी वाइफ जैसी हो! 7वीं की छात्रा पर डोला हेड मास्टर शकील अहमद का दिल, लव लेटर में लिखा- मैं तुमसे निकाह…!.

सम्राट चौधरी बोले, नीतीश ही रहेंगे मुख्यमंत्री, बिहार में एनडीए विकासपथ पर!!.

रात को चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लड़का, दोनों` मिल ही रहे थे तभी अचानक हो गया बड़ा कांड फिर…

ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन` और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू

ये है भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंच` सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य




