झज्जर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल लोकदल के नेता भूपेंद्र राठी ने शहर में जल भराव के कारण पैदा हुई परेशानी की हालत के लिए भारतीय जनता पार्टी के वर्चस्व वाली नगर परिषद बहादुरगढ़ और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सरकार से बचाव और राहत कार्य तेज करने की मांग की है।
युवा इनेलो नेता भूपेंद्र नफे सिंह राठी बुधवार को शहर के बाग वाला मोहल्ला, सैनीपुरा, बसंत विहार, उत्तम कॉलोनी व मांडोठी बाजार पहुंचे और जल भराव के हालात का जायजा लिया। बाद में राठी ने कहा कि वार्ड में पानी निकासी के लिए नाला बनाने को लेकर वह स्वयं कई बार नगर परिषद अधिकारियों को लिखित व मौखिक तौर पर अवगत करा चुके हैं, मगर इस ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। जबकि नगर परिषद की विभिन्न बैठकों में जलभराव से निजात दिलाने के लिए आरसीसी नाले का निर्माण व वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने बारे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित भी हो चुके हैं। फिलहाल चंद मिनटों की बरसात में ही शहर जलमग्र हो जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझ कर लोगों को परेशान कर रही है। बरसात से पहले नालों की सफाई नहीं करवाई जाती और न ही पानी निकासी की कोई उचित व्यवस्था के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाता है। बरसात के बाद जलभराव की समस्या से जनता को जूझना पड़ रहा है। शहर की शायद ही कोई गली व कॉलोनी ऐसी हो जहां जलभराव के चलते लोग परेशान न हों। उन्होंने कहा कि बरसात में पूरे शहर की सड़कों ने तालाब का रूप ले लियाए तो कहीं कॉलोनियों में लोगों के घरों में कई.कई फुट तक पानी घुस गया। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा हर माह करोड़ों रुपए सफाई के रूप में खर्च कर रही हैए लेकिन गंदगी से भरे नाले कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। केवल कागजों में शहर व नालों की सफाई हो रही है। नगर परिषद की कागजी कार्यप्रणाली के चलते लोगों के घरों में बरसाती व सीवर का गंदा पानी घुस गया, जिसके चलते सारा दिन लोग घरों में घुसा हुआ पानी निकालने में ही लगे रहे। शहर की मुंगेशपुर ड्रेन कई स्थानों से टूटने के कारण आसपास की कई कॉलोनियों व कई गांव जलभराव की चपेट में आ गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
मार्ट में लगी आग, सामान जलकर राख
शैम्पू से एसी तक का जीएसटी स्लैब बदला, जानें क्या हुआ सस्ता और महंगा
भाजपा का बिहार बन्द बगहा में सफल रहा
Viral Video: चलती बाइक पर कपल कर रहा रोमांस, कर रहे ऐसी हरकतें, वीडियो हो रहा वायरल
पाक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल के अंदर तबियत खराब, गम्भीर बीमारी का संकेत