पानीपत, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत में दिल्ली पैरलल नहर में नहाते वक्त डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह खुबडू झाल पर उसका शव बरामद हुआ है। शव को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका पंचनामा भरवा कर शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।
जानकारी देते हुए रिषीपाल ने बताया कि वह गांव काबड़ी का रहने वाला है। वह चार बच्चों का पिता है। इनमें दो बेटे और दो बेटियां है। सबसे छोटा बेटा 21 वर्षीय रितिक था। जो कि एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को वह अपने ताऊ के लड़के सन्नी व दोस्त योगेश के साथ नहर पर नहाने गया था। जहां तीनों ने पहले बीयर पी। इसके बाद रितिक ने नहर में सिर के बल छलांग लगा दी। छलांग लगाने पर उसका सिर नीचे जा टकराया। इसके बाद वह एक बार ऊपर उठ कर आया, लेकिन इसके बाद वह पानी के बहाव में आगे चला गया। हादसे के बारे में दोनों युवकों ने घर पर व पुलिस को घटना की जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अजीब खुलासा कुत्तों सेˈ बचने के लिए सेना साथ ले गयी थी तेंदुए का पेशाब
T20 वर्ल्ड कप में खलबली मचाने के लिए भारत में तैयारी कर रही है ये विदेशी टीम, BCCI ने दिखाया बड़ा दिल
रात को सोने से पहले गुनगुने पानी केˈ साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप
कील-मुंहासों से भरा पड़ा है चेहरा? क्रीम या फेस वॉश नहीं किचन की चीजे आएंगी काम, बस तरीका जान लो
SBI vs Indian Bank: 444 दिनों की FD में कौन सा बैंक है सबसे तेज़ रिटर्न देने वाला