अगली ख़बर
Newszop

वाराणसी: यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में माटी कला के उत्पादों की बढ़ी मांग

Send Push

—सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में म्यूजिक बैंड ‘दी थर्ड आई’ की दमदार प्रस्तुति

वाराणसी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की पहल पर वाराणसी के बेनियाबाग स्थित राजनारायण स्मारक पार्क में चल रहे यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में देशी उत्पादों को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. माटी कला से बने उत्पादों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. खासकर मिट्टी के दीये, टेराकोटा शिल्प, सजावटी सामान और आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदारों को खूब लुभा रही है. मेले में बनारसी सिल्क की साड़ियां, जरदोजी कढ़ाई वाले परिधान और पारंपरिक फूड स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आयोजकों के मुताबिक sunday को मेले में करीब 1.25 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई. यह मेला 9 अक्टूबर से शुरू हुआ है और इसका समापन 18 अक्टूबर को किया जाएगा.

—सांस्कृतिक संध्या में ‘दी थर्ड आई’ की शानदार प्रस्तुति

मेले के चौथे दिन शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में म्यूजिक बैंड ‘दी थर्ड आई’ ने जबरदस्त प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बैंड के वाराणसी निवासी कलाकारों—अभिषेक रावत, मानवेंद्र पांडेय और अजीत कुमार ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए, जिन पर श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रस्तुतियों को सराहा. साथ ही, ‘श्रीराम-जटायू प्रसंग’ पर आधारित भावनात्मक नृत्य नाटिका ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया.

—50 स्टॉल्स में लघु उद्योगों की भागीदारी

मेले में ब्यूटी एंड वेलनेस उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट्स, मशीनरी और लघु उद्योग से संबंधित करीब 50 स्टॉल लगाए गए हैं. इन स्टॉल्स के जरिए न केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि स्थानीय उद्यमियों को भी बाजार उपलब्ध कराया गया है.

—युवा उद्यमियों को मिल रहा मार्गदर्शन

जो युवा अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, वे ‘Chief Minister युवा उद्यमी विकास अभियान’ के स्टॉल पर संपर्क कर सकते हैं. यहां उन्हें विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन के साथ पंजीकरण की सुविधा भी दी जा रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें