फिरोजाबाद, 18 अप्रैल . थाना फरिहा क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का शव नीम के पेड़ पर लटका मिला है. मृतक अहमदाबाद में सिलाई करता था.पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है.
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव पिलख्तर फतेह निवासी छोटेलाल (45) का शव उसके ही घर में नीम के पेड़ पर लटका मिला है. जैसे ही शव लटका होने की जानकारी परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
परिजनों के अनुसार छोटेलाल अहमदाबाद में रहकर सिलाई का काम करता था. वह होली के त्यौहार पर घर आया था इसके बाद वापस नहीं गया. परिजनों ने बताया कि छोटेलाल शराब पीने का आदी था. जिस कारण शराब के नशे में आए दिन घर में विवाद होता था. वह अपने पीछे दो बेटे और दो बेटी छोड़ गया है.
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर गीतम सिंह का कहना है कि घरेलू विवाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
/ कौशल राठौड़
You may also like
हिंदू लड़की से शादी के लिए कोर्ट पहुंचा मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने किया जमकर बवाल ⑅
रखरखाव इस दिन पानी की बूँद-बूँद के लिए तरसेंगे जोधपुर के लोग नहीं होगी सप्लाई, जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित
भारत दौरे पर आएंगे एलन मस्क, प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा के बाद ऐलान; क्या टेस्ला की एंट्री तय?
पीएम मोदी से बात करना सम्मानजनक, इस साल भारत आने का बेसब्री से इंतजार : एलन मस्क
डबल इंजन की सरकार से बिहार को लाभ हो रहा है, लोग इसे नहीं बदलेंगे : संजय झा