औरैया, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और सदर विधायक गुड़िया कठेरिया को उस समय हैरानी हुई जब अजीतमल तहसील के सिकरोड़ी गांव की एक मासूम बच्ची ने दृढ़ता से कहा – मैं बड़ी होकर डीएम बनूंगी। यह संवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और हजारों लोग इसे नई पीढ़ी की सकारात्मक सोच मानकर सराहना कर रहे हैं।
चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची ने अपने परिजनों से ज़िद कर डीएम से मिलने की इच्छा जताई थी। डीएम और विधायक के वहां पहुंचने पर बच्ची ने आत्मविश्वास से कहा कि वह भविष्य में जिलाधिकारी बनना चाहती है। जब डीएम ने मुस्कराते हुए कहा कि बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, इससे आसान तो विधायक बनना है, तो बच्ची ने तुरंत जवाब दिया – तो क्या हुआ, मेहनत कर लूंगी, पर डीएम ही बनूंगी।
यह सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारी और विधायक स्तब्ध रह गए। बच्ची के आत्मविश्वास और जुनून ने सभी को प्रभावित किया।
लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि यही है देश का उज्ज्वल भविष्य। डीएम त्रिपाठी ने भी बच्ची को प्रोत्साहित करते हुए उसे मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने की सलाह दी। बाढ़ जैसे कठिन हालात में रहकर भी इस बच्ची की सोच और संकल्प सचमुच प्रेरणादायक है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
शुभमन गिल ने चोटिल आकाश दीप के लिए जताई चिंता, पूछा 'इंजेक्शन लिया है तू?'
ग्लोबल पेट्रोकेमिकल सेक्टर में अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार भारतीय कंपनियां : रिपोर्ट
संदेशखाली हत्याकांड 2019 मामला: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शेख शाहजहां के खिलाफ सीबीआई जांच आदेश को बरकरार रखा
लियोनेल मेस्सी को दाहिने पैर में चोट, इंटर मियामी ने पुष्टि की
'सैयारा' फेम फहीम अब्दुल्ला का गाना 'बिछड़ना' रिलीज, प्यार और जुदाई की दर्दनाक कहानी की दिखी झलक