जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तरी हवाओं के असर से Rajasthan में सर्दी का दौर फिलहाल जारी है. Monday को राज्य के नाै शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. सबसे ठंडी रात सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
अलवर, अजमेर, पिलानी और चूरू में भी तेज सर्दी का असर रहा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य का मौसम साफ रहेगा और तापमान में सामान्य तौर पर एक से दाे डिग्री सेल्सियस तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
पिछले 24 घंटे के दौरान नागौर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री, दौसा में 8.7, करौली में 9.7, चूरू में 9.6, अलवर में 9, जबकि पिलानी और अजमेर में 9.8-9.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
राजधानी जयपुर में Monday को न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रहा. वहीं सीकर में 11.4, भीलवाड़ा में 11.6, चित्तौड़गढ़ में 11.8, उदयपुर में 11.9, श्रीगंगानगर में 11.6, जालाेर में 11.3, जैसलमेर में 15.6, जोधपुर में 12.2, बीकानेर में 15 और बाड़मेर में 17.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
Monday को सिरोही में दिन का तापमान पांच डिग्री तक गिरकर 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे कम था. वहीं फतेहपुर में भी दिन का तापमान घटकर 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
राज्य में सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 33 डिग्री सेल्सियस मापा गय. बीकानेर में 31, चित्तौड़गढ़ में 30.4, जैसलमेर में 31.5, नागौर में 30.9, जालौर में 30.8, जोधपुर में 30.9 और वनस्थली (टोंक) में 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर जारी रहेगा और सुबह-शाम ठिठुरन बनी रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

Gayaji Voting: गयाजी सीट पर बीजेपी के प्रेम कुमार की '9वीं' किस्मत EVM में हुई बंद, जानिए वोटिंग% क्या बता रहा

मोबाइल, जूते, कपड़े... बुलंदशहर में Flipkart का सामान ट्रक से चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Dhamdaha Voting: धमदाहा सीट से लेशी सिंह का भाग्य जनता ने कर दिया तय, जानिए वोटिंग परसेंट क्या कह रहा

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले पर पवन सिंह और जया प्रदा ने जताया दुख, घटना को बताया 'हृदय विदारक'

दिल्ली धमाके में सुरक्षा एजेंसियों को मिला अहम सुराग, क्षतिग्रस्त एक कार छत्तीसगढ़ में रजिस्टर्ड, हादसे के समय चार लोग थे सवार





