धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) ।तेज रफ्तार एक कार ने सड़क पर चल रहे युवक को पीछे से जबरदस्त ठोकर मारकर फरार हो गया। हादसा में गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिला। ऐसे में उन्हें निजी कार से धमतरी उपचार के लिए लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे जगहों पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर किया और व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की है।
धमतरी-भखारा मेन रोड में 27 अगस्त को ग्राम गुजरा निवासी सोमप्रकाश सड़क पर चल रहा था, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त ठोकर मार दी। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण युवक ठोकर पड़ने के बाद उछलकर सड़क के दूसरे किनारे में जा गिरा। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान युवक की चीख-पुकार सुनने के बाद ग्रामीण उनके पास दौड़ते हुए पहुंचे। उन्हें घायल स्थिति में गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा पहुंचाया गया, लेकिन सोमप्रकाश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए धमतरी रिफर किया गया। इस दौरान मरीज को धमतरी तक पहुंचाने के लिए वहां एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था। ऐसे में गंभीर रूप से घायल युवक के स्वजन व ग्रामीणों ने तत्काल निजी कार से शहर के एक निजी अस्पताल लाए। यहां युवक की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरी ओर ग्राम पंचायत गुजरा में हुई सड़क दुर्घटना सड़क किनारे लगे एक दुकान के सीसीटीवी कैमरा में पूरा फुटेज कैद हो चुका है। पुलिस अब इस फुटेज के सहारे आरोपित कार चालक तक पहुंचकर उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। मालूम हो कि धमतरी ब्लाक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजरा में संचालित है, लेकिन यहां समय पर जरूरतमंद मरीजों के लिए एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं रहता, जो चिंता का विषय है। यह एक बार की परेशानी नहीं, इससे पहले भी मरीजों को यहां एंबुलेंस नहीं मिलता। इतना ही नहीं यहां घायलों को बेहतर उपचार भी नहीं मिल पाता। रिफर सेंटर की तरह बना हुआ है, जबकि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है। घायल सोमप्रकाश के स्वजन समेत ग्रामीणों ने इस अस्पताल में एंबुलेंस समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने की मांग की है, ताकि यहां भी लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Budh Ketu Yuti: 2 दिन में बनेगा बुध-केतु का योग; इन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं
Bank Holiday: जाने सितंबर महीने में कितने दिन बैंक रहने वाले हैं बंद, बैंक जाने से पहले देख ले कैलेंडर
Bihar Assembly Elections: इतनी-इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जेडीयू और बीजेपी!
सहेली ने बहाने से बुलाया, अली ने युवती से किया रेप, वीडियो बनाकर दी धमकी
यूपी के वाराणसी में बाढ़ से बिगड़े हालात, घाटों के बजाय छतों पर हो रहा है शवदाह, निचले इलाकों में भरा पानी