फिरोजाबाद, 5 अप्रैल . चोरी के आरोप में जेल गए अभियुक्त ने साथी युवक को फंसाने का षड्यंत्र रच डाला. पुलिस की पूछताछ में सच सामने आने के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है.मामला थाना दक्षिण क्षेत्र से जुड़ा है. थाना क्षेत्र के मोहल्ला करबला गली नं 10 निवासी गोपाल पुत्र प्रमोद ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि शिवा पुत्र वीरेन्द्र निवासी करबला गली नम्बर 05 थाना दक्षिण को उसने देशी तंमचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ पकड लिया है. सूचना पर थाना दक्षिण पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस सूचना की मौके पर गहनता से जांच की तथा फोन करने वाले गोपाल से भी कडाई से पूछताछ की गयी तो सच सामने आ गया. कालर गोपाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व उसने चोरी का सामान खरीदा था जिसमें वह व उसके पिता जेल गये थे. मुझे शक था कि मुझे शिवा ने पुलिस से पकडवाया है इसलिए मैंने शिवा के पास प्लाट में एक तंमचा व 2 कारतूस 315 बोर रख दिया था तथा उससे मारपीट भी की थी. जिसकी सूचना मैंने यूपी 112 को दी थी. थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही फोन करने वाले अभियुक्त गोपाल पुत्र प्रमोद राठौर निवासी करबला गली नम्बर 10/3 थाना दक्षिण को एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज सहित गिरफ्तार किया है.
/ कौशल राठौड़
You may also like
एलन मस्क का ग्रोक-3 चीनी डीपसीक-आर1 की एल्गोरिद्म दक्षता से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करता है: रिपोर्ट
1995 का वो तंदूर कांड, जब पति ने पत्नि को दिया था भून, अवैध संबंध के शक में उजाड़ दिया था पूरा घर ⁃⁃
8 अप्रैल तक राहत की कोई उम्मीद नहीं, जानिए इस बार जल्दी क्यों तप रहा है उत्तराखंड
फिल्म मेकिंग सीखना हुआ आसान! हरियाणा के हर यूनिवर्सिटी में खुलेगा ये खास कोर्स
इसराइली सेना ने बदला बयान, इमरजेंसी सेवा के 15 लोगों को ग़लती से मारने की बात मानी