गाजियाबाद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाजियाबाद के खोड़ा काॅलोनी में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर हत्या कर दी।
रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर आराेपित पति काे गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार काे बताया कि थाना क्षेत्र खोड़ा में एक महिला का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हाेने की सूचना मिली थी। इस पर थाना खोड़ा पुलिस माैके पर पहुंची और मृतक महिला संत कुमारी (35) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी ने बताया कि पिता चंद्रपाल के मुताबिक, दामाद अर्जुन का बेटी (पत्नी) संत कुमारी के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी। बीते साल करवा चौथ के दौरान भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया था। इसके बाद भी दोनों के बीच कलह जारी रही और शनिवार की रात में दामाद अर्जुन ने झगड़े के बाद बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के बाद भागे दामाद काे गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।
—————-
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
आगरा: बल्केश्वर इलाके में महालक्ष्मी मंदिर की दीवार गिरी, 20 से अधिक दबे, डीएम का आया ये बयान
कंपनी छोड़ते समय आपकी 'ग्रेच्युटी' कितनी बनेगी? खुद समझिए पूरा हिसाब-किताब
लंच में परोसे जहरीले मशरूम, खाते ही सास-ससुर समेत 3 की मौत..बाल-बाल बचा पति, अब 33 साल की जेल
Investor Connect: 11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोजगार का नया द्वार, निवेश को लेकर बड़ी प्लानिंग में सरकार
SBI के साथ शुरू करें ये धांसू बिजनेस, हर महीने कमाएं 45,000 से 90,000 रुपये!