अगरतला, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को त्रिपुरा की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान गोमती जिला स्थित ऐतिहासिक माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
सदियों पुराना यह शक्तिपीठ, जिसे पूर्वोत्तर भारत के सबसे पवित्र स्थलों में गिना जाता है, हाल ही में व्यापक पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण से गुज़रा है। यह कार्य प्रसाद योजना (पिलग्रिमेज रिज्यूवेंशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटेशन ड्राइव) के तहत किया गया है, जिसे राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के सत्ता में आने के बाद गति दी गई थी।
परियोजना के लिए केन्द्र सरकार ने लगभग 38 करोड़ रुपये स्वीकृत किए, जबकि राज्य सरकार ने सात करोड़ रुपये का अतिरिक्त योगदान दिया। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से धार्मिक पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा और त्रिपुरा उभरते हुए पर्यटन स्थल के रूप में और सशक्त होगा।
प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले त्रिपुरा के मुख्य सचिव किरण गित्ते, प्रधान सचिव अभिषेक सिंह, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) (कानून एवं व्यवस्था) मंजक इपर, पर्यटन सचिव यूके चकमा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
जयपुर रेलवे स्टेशन पर हादसा: कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर अनिल भारद्वाज की चलती ट्रेन से गिरने से मौत
दिल्लीः यमुना में आई बाढ़ से कई परिवार बिछड़ गए, बच्चों की पढ़ाई छूटी
Rajasthan Police Admit Card 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम सिटी स्लिप जारी, कहां और कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
आज होगा Asia Cup का आगाज, टूर्नामेंट में तीन बार आपस में भिड़ सकते हैं भारत-पाक
मप्रः आबकारी आरक्षक सीधी एवं बैकलाग पदों हेतु भर्ती परीक्षा आज से