हरिद्वार, 8 अप्रैल . नशीले पदार्थों की तस्करी और आपूर्ति में महिलाएं भी अब पीछे नहीं हैं. हरिद्वार पुलिस ने स्कूटी सवार ऐसी ही दो महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने नारकोटिक्स अधिनियम में केस दर्ज किया है. महिला उप निरीक्षक सोनल रावत पुलिस टीम के साथ बीएचईएल सेक्टर-दो तिराहे से आगे रोड बने पब्लिक शौचालय के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी भगत सिंह चौक की तरफ से एक तेज रफ्तार स्कूटी पर दो महिलाएं आती दिखाई दी. पुलिस को चेकिंग करते देख महिलाएं स्कूटी मोड़ कर वापस भागने लगी. पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर जाकर उन्हें पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके बैग से एक किलो गांजा बरामद हुआ.
गिरफ्तार की गई महिलाओं में से एक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नहटौर की रहने वाली है, जो अस्थायी रूप से ज्वालापुर के मोहल्ला कोटरवान में रह रही थी. उसकी साथी महिला लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर की निवासी है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अब क्या आदेश दिया है?
सुप्रीम कोर्ट ने देश में सड़क सुरक्षा बोर्ड के कार्यों पर जताई नाराजगी, कहा- केवल कागजों तक सीमित
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन इंडस्ट्री में इस वित्त वर्ष में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा, वॉल्यूम में भी होगा इजाफा: रिपोर्ट
सोने से पहले ये खाएं, बीमारियों से रहें कोसों दूर!
पांच साल के बच्चे को सिगरेट पिला रहे थे डॉक्टर साहब! कहा- खांसी सही हो जाएगी, अब CMO ने कर दी बड़ी कार्रवाई