श्रीनगर, 7 अप्रैल . केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर के खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन में एक साथ शांतिपूर्ण सुबह की सैर का आनंद लिया.
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की. सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से किरन रिजिजू ने कहा कि श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन के जीवंत रंगों के बीच माननीय सीएम उमर अब्दुल्ला के साथ एक ताज़ा सुबह की सैर और डॉ. फारूक अब्दुल्ला साहब से मिलकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि प्रकृति अपने सबसे बेहतरीन रूप में और गर्मजोशी व दूरदर्शिता से भरी बातचीत, वास्तव में एक विशेष सुबह थी.
रिजिजू ने अपने अनुभव साझा किए जिसमें उन्होंने आश्चर्यजनक प्राकृतिक परिवेश और उनके बीच हुई सार्थक बातचीत का वर्णन किया, जिसने इसे एक यादगार और विशेष सुबह बना दिया. श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है जो लगभग 30 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह ज़बरवान रेंज की तलहटी में स्थित है जहाँ से डल झील का नज़ारा दिखता है. इस गार्डन को 2007 में कश्मीर घाटी में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था. ट्यूलिप फेस्टिवल एक वार्षिक उत्सव है जिसका उद्देश्य बगीचे में फूलों की विविधता को प्रदर्शित करना है.
/ बलवान सिंह
You may also like
“मैंने अपनी वर्जिनिटी एक फिल्म स्टार को 18 करोड़ रुपये में बेच दी”, साल की युवती का सनसनीखेज दावा ◦◦ ◦◦◦
अप्रैल महीने में 6 राशियों की किस्मत में लिखा हैं अमीर होना माँ लक्ष्मी और कुबेरदेव दे रहे शुभ संकेत
Video:- रो रही बीवी को जबरदस्ती मौलाना की बांहों में लिटाया, हलाला के लिए हैवान बना ये मुस्लिम पति▫ ◦◦ ◦◦◦
Oppo K13 Specs Leak Ahead of India Launch: Massive Battery, Snapdragon 6 Gen 4, and OLED Display
राजस्थान के इस जिले में 1 दर्जन ससे ज्यादा किसानों के खतों में आग ने मचाया तांडव, 60 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख