लखनऊ, 03 मई . लखनऊ में अमौसी मार्ग पर गंगा नगर क्षेत्र में बड़े व्यापारी अखिलेश कुमार की बिस्किट बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गयी. शनिवार को दोपहर फैक्टरी में लगी आग पर रात्रि 9 बजे के बाद काबू पाया गया. आनन-फानन में पहुंचे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने आग बुझाने और फैक्टरी के भीतर फंसे कुछ कर्मचारियों को बाहर निकालने का कार्य किया. किंतु शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जली फैक्टरी में फंस कर व्यापारी अखिलेश कुमार पुत्र सवदन्ती राम और अबरार पुत्र जाहिद की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में आग लगने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर सेना का हवाई हमला; 40 लोगों के मरने की खबर, सैकड़ों घर जलकर राख ˠ
करण जौहर ने आर्यन खान की प्रतिभा की की प्रशंसा
सीटेट दिसंबर 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक
बेंगलुरु में ट्रैफिक पुलिस के साथ विवाद: स्कूटी चालक ने काटा पुलिसकर्मी का हाथ
मई महीने का यह सप्ताह इन राशियों के लिए रहेगा बेहद मंगलकारी, खुशियों और धन का होगा आगमन