जयपुर, 29 सितंबर 2025 (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने Monday को बड़ी कार्रवाई करते हुए भरतपुर जिले के भुसावर थाने में पदस्थापित सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) उदयसिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी को ग्राम झामरी, थाना बयाना, जिला भरतपुर में परिवादी के रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया.
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी भरतपुर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत में कहा गया कि परिवादी और उसके परिवार की जमीन के विवाद को लेकर एसडीएम भुसावर ने जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने के लिए Police Station भुसावर से रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट को परिवादी के पक्ष में तैयार करने के बदले आरोपी एएसआई उदयसिंह ने 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी और बार-बार परेशान कर रहा था.
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी रेंज भरतपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में और एसीबी चौकी भरतपुर के अतिरिक्त Superintendent of Police अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई. आज की इस कार्रवाई में आरोपी एएसआई उदयसिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी.
You may also like
जोधपुर AIIMS की बड़ी सफलता: 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद युवक के दोनों कटे हाथ जोड़े, पढ़े इस चमत्कार की पूरी कहानी
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ!
बरेली में अबतक 55 उपद्रवी गिरफ्तार, अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा निलंबित
राजस्थान के इस जिले में पुलिस महकमे की बड़ी कार्यवाही! जलाकर राख किया 1800 किलो ड्रग्स, करोड़ों में थी कीमत
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?