धर्मशाला, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में 30 और 31 अगस्त को मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के चलते पुलिस प्रशासन ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में इन दो दिनों के दौरान लोगों से एहतियात बरतने और बिना किसी वजह से घर से न निकलने की सलाह दी गई है।
एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मौसम विभाग शिमला द्वारा आगामी 30 और 31 अगस्त को कांगड़ा जिला में ऑरेंज अलर्ट के चलते कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को राधा अष्टमी के मौके पर नड्डी स्तिथ डल लेक में होने वाले पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही वह अपने घरों से बाहर निकलें तथा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना से बचा जा सके।
गौरतलब है कि धर्मशाला की डल लेक में मणिमहेश की तर्ज पर राधाष्टमी के मौके पर पवित्र स्नान का आयोजन होता है। डल लेक को मिनी मणिमहेश के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में इस दिन बड़ी संख्या में धर्मशाला और साथ लगते क्षेत्र सहित दूर-दूर से भी लोग पवित्र स्नान करने के लिए यहां पहुंचते हैं। इस बार सबसे अच्छी बात यह है कि डल लेक में जल भराव हो चुका है जो कि पिछले वर्षों में पानी के रिसाव के चलते झील में पानी की मात्रा काफी कम रहती थी जिससे लोगों में भी काफी निराशा थी। उधर प्रशासन ने इस पवित्र स्नान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए भी प्रबंध किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
शौच के लिए गई थी महिला लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश`
भारत पर ट्रंप के टैरिफ़ में अमेरिका का ही नुक़सान क्यों देख रहे हैं अर्थशास्त्री
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान`
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला`
फिलहाल थम गया बारिश का दौर, पटना में गर्मी से हालत खराब, बिहार के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट