सिवनी, 05 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा वन्यजीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन दौरान वन्यजीव संरक्षण से जुड़े विविध रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. sunday को यहां चेहरा पेंटिंग, हथेली पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि sunday को पेंच टाइगर रिजर्व द्वारा मॉउट लिटेरा जी स्कूल, बारापत्थर सिवनी में स्कूल के विद्यार्थियों एवं ओपन श्रेणी में चेहरा पेंटिंग प्रतियोगिता एवं हथेली पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. 07 अक्टूबर 25 (समय सुबह 09 बजे) को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, विषय- वन एवं वन्य प्राणी (केवल प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों हेतु ) आयोजित की जाएगी एवं पुरुस्कार तथा समापन समारोह होगा.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
कभी स्कूल में बच्चे उड़ाते थे` मजाक,` फिर लड़का बन गया हॉट लड़की, अब हर कोई बनाना चाहता है अपनी Girlfriend