—पूर्वी उ प्र के क्षेत्र कार्यवाह डॉ वीरेन्द्र जायसवाल ने साथ बिताए पलों को साझा किया
वाराणसी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काशी विभाग के पूर्व विभाग संघचालक और विश्व संवाद केंद्र काशी के पूर्व अध्यक्ष प्रो.बिशन किशोर के निधन पर स्वयंसेवक शोकाकुल हैं. Monday शाम लंका स्थित विश्व संवाद केन्द्र के सभागार में आयोजित शोक सभा में संघ के पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
सभा में प्रज्ञा प्रवाह के अखिल Indian कार्यकारिणी सदस्य रामाशीष ने बताया कि प्रो. बिशन किशोर ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विज्ञान भारती का कार्य प्रारम्भ किया. विश्व संवाद केन्द्र काशी के संस्थापक अध्यक्ष के दायित्व में आने के बाद वे आजीवन संस्था से जुड़े रहे. संघ के पूर्वी Uttar Pradesh के क्षेत्र कार्यवाह डॉ वीरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि प्रो. बिसेन के साथ विश्व संवाद केन्द्र काशी के सचिव के रूप में कार्य करने का लम्बा अनुभव रहा. वे संगठन हित में कठोर निर्णय लेने में हिचकिचाते नहीं थे. पं.दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को उन्होंने अपने जीवन में उतारा. 25 साल के कार्यकाल में ऐसा अवसर कभी नहीं आया जब प्रो.बिशन समय पर उपस्थित न रहे हों.
केन्द्र के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ हेमन्त गुप्त ने बताया कि प्रो. बिशेन किशोर का साथ अल्प समय तक ही रहा. परन्तु उस काल में भी उनसे पिता तुल्य स्नेह प्राप्त हुआ. मैंने संगठन के प्रत्येक कार्य को उन्हीं से सीखा और समझा. आरएसएस काशी प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह प्रो.राकेश तिवारी ने अपना संस्मरण साझा करते हुए बताया कि प्रो. बिशन का व्यक्तित्व विद्यार्थियों को सहज ही प्रभावित करता था. अपने बौद्धिक कार्यक्रमों में वे Indian पारीवारिक मूल्यों की चर्चा सदैव करते थे. प्रो. राकेश ने विश्व संवाद केन्द्र काशी से आग्रह किया कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं के जीवन वृत्त का संकलन किया जाना चाहिए.
वरिष्ठ स्वयंसेवक रामसूचित ने बताया कि बिशन किशोर आत्ममुग्धता से बचते थे. विभाग संघचालक के दायित्व पर रहने के बाद भी सामान्य स्वयंसेवकों से सहज रूप से मिलते थे. काशी प्रान्त के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ.अम्बरीष राय, अरविन्द रस्तोगी, सुरेश बहादुर, सुनील किशोर ने भी अपने संस्मरण साझा किए. इस अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र, काशी न्यास के न्यासी डॉ.हरेन्द्र राय, वाराणसी कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, काशी दक्षिण भाग प्रचारक आदर्श, प्रचार प्रमुख रविकान्त, प्रो.हेमंत मालवीय आदि मौजूद रहे. संचालन केन्द्र के सचिव प्रदीप कुमार ने किया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Bank Jobs 2025: 7वीं पास हों या ग्रेजुएट... सबके लिए निकली बैंक की नौकरी, जल्दी भर दें सेंट्रल बैंक की नई भर्ती का फॉर्म
अलवर से गिरफ्तार जासूस मंगत सिंह पर बड़ा खुलासा, 16 हजार में बेची सेना की खुफिया जानकारी
Diwali 2025: कन्फ्यूजन हुआ दूर, दीपावली की सही डेट आई सामने, जाने किस तारीख को होगा लक्ष्मी पूजन
Haryana New DGP: सुशांत सिंह राजपूत के जीजा, बिहार के रहने वाले... जानें कौन हैं ओपी सिंह? जिन्हें बनाया गया हरियाणा का डीजीपी
अजमेर में अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर विवाहिता से किया रेप, पति ने बदनामी के डर से घर से निकाला