हिसार, 18 अप्रैल . कैमरी रोड स्थित ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसे
में एक युवक की मौत हो गई. हादसा बाइक पर सवार चार दोस्तों को पिकअप द्वारा टक्कर मार
देने से हुआ जिसमें दरियापुर गांव के 22 वर्षीय रविंद्र की मौत हो गई. घटना में घायल
युवकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र अपने तीन दोस्तों अमित, संदीप और मनीष के साथ
बाइक पर शहर से गांव की तरफ जा रहा था. गुरुवार देर सायं कैमरी रोड के पुल पर सामने
से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. चारों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गए.
हादसे में रविंद्र और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को राजगढ़ रोड स्थित निजी
अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में परिजन अमित को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए.
रविंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई और मनीष की हालत में सुधार है. पुलिस ने
रविंद्र के शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया. शुक्रवार दोपहर को परिजनों
के बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक रविंद्र शादीशुदा
था और उसके डेढ़ साल का बेटा है. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. पुलिस मामले की जांच
कर रही है.
/ राजेश्वर
You may also like
क्या है वियाग्रा? जानिए उस दवा की कहानी जो गलती से बन गई दुनिया की सबसे चर्चित मेडिसिन
राजस्थान सरकार के इस नए फैसले ने MBBS-BDS डॉक्टरों की मौज! 62 साल तक बढ़ी रिटायरमेंट की उम्र, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढही, बीजेपी विधायक बोले- 20 की जगह में 100 घर बसेंगे तो हादसे होंगे
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा
कुतुबुद्दीन ऐबक की क्रूरता: हिंदुओं पर अत्याचारों का इतिहास