बालोद/जांजगीर-चाम्पा/रायपुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र और जांजगीर-चाम्पा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा की आड़ में कथित तौर पर अवैध धर्मांतरण के मामलों को लेकर पुलिस ने 24 लोगों को हिरासत में लिया है। उक्त दोनों मामलों में पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बालोद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा आज साेमवार काे दी गई जानकारी के अनुसार बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के चैनगंज में स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने बीते रविवार की शाम अवैध धर्मांतरण प्रार्थना सभा की जांच की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 8 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल थीं। पुलिस के अनुसार जांच में यह पता चला है कि प्रार्थना सभा वैध नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने सभी 22 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपितों को गुंडरदेही एसडीएम और न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने 8 पुरुषों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजने का आदेश दिया है ।
वहीं जांजगीर-चाम्पा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के गोधना गांव में भी प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सर्व हिन्दू समाज, बजरंग दल और सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने गोधना गांव में धर्मांतरण करवा रहे घर में दबिश दी। सूचना पर नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 पास्टरों बद्री साहू और यश साहू को गिरफ्तार किया है।
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने आज बताया कि सूचना मिलने पर नवागढ़ पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जो कथित रूप से प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण कर रहे थे। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ धर्मांतरण से संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
अब से टोल टैक्स देना बंद! फ्री पास ऐसे बनवाएं, फिर टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे
बारिश से बेहाल राजस्थान! मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, इस दिन से थमेगा पानी का कहर
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान जयपुर के 200 लोग फंसे, सुरक्षित घर वापसी के लिए परिजनों ने दूतावास और भारत सरकार से मांगी मदद
खाटूश्यामजी मंदिर क्षेत्र में नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, नोटिस देने के बाद दुकानदारों का सामान जब्त
पतंजलि रिसर्च का बड़ा दावा – आयुर्वेद के इन उपायों से हो सकता है गंजेपन का इलाज Ayurvedic Hair Loss Treatment