धर्मशाला, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस थाना गगल की टीम ने गश्त के दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी में सवार चार लोगों, जिनमें एक युवती भी शामिल है से 25.19 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में गुरविन्द्र सिंह (30) पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी गांव रसूलपुर, डाकघर पंजग्राईयां, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर पंजाब, रुपिन्द्रजीत कौर (21) पुत्री कुलजीत सिंह निवासी गांव नीलकलां, डाकखाना नीलकलां, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब, अमृतपाल (22) पुत्र दलजीत सिंह निवासी गांव रसूलपुर, डाकघर पंजग्राईयां, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर, पंजाब और रूपिन्द्र (26) पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव डपई, डाकघर डपई, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले में आगामी पुलिस कार्रवाई नियमानुसार कर रही है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
व्यापार एवं उद्योग जगत ने जीएसटी में सुधार लाने की घोषणा का स्वागत किया
(अपडेट) वित्त मंत्रालय ने दो स्लैब वाली जीएसटी दर संरचना का दिया प्रस्ताव
गौशाला न्यास गोकुलधाम में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
भारत के सांस्कृतिक जागरण में संघ की भूमिका 'अकल्पनीय' : केशव प्रसाद मौर्य
मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में पूरा हो रहा भाजपा का संकल्प: भूपेन्द्र चौधरी