पौड़ी गढ़वाल, 15 अप्रैल . पाबौ में चपलोड़ी के पास ब्रेक फेल होने से कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई मे गिर गई. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से सुरक्षित बहार निकाला.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मंगलवार को चपलोड़ी के समीप दोपहर में एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिरी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को खाई बाहर निकाला. पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया. कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि कार सवार सुबह पाबौ के लिए किसी काम से आए थे, वापस लौटते समय चपलोड़ी में कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी. घायलों ने बताया कि कार का ब्रेक फेल से होने से यह दुर्घटना घटी. घायलों की पहचान की पृथ्वी सिंह व मेहरबान सिंह निवासी सिमखेत पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई. बताया कि चिकित्सकों के अनुसार दोनों को हालत खतरे से बाहर हैं.
/ कर्ण सिंह
You may also like
'केसरी चैप्टर 2' सिर्फ फिल्म नहीं, एक अधूरा हिसाब और इंसाफ है: अक्षय कुमार
आईपीएल 2025 : रोहित शर्मा ने वापस हासिल की लय, जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे- मार्क बाउचर
GT vs DC: बल्लेबाज या गेंदबाज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किसका होगा राज, जानें यहां
यूपी से पूर्णिया शादी समारोह में जा रही बस ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर ,चार रेफर, 21 घायल
प्रधानमंत्री ओली की माओवादी को चेतावनी, कहा-द्वंदकाल के दौरान किए गए अपराधों को माफ नहीं किया जाएगा