सिरसा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा के अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज की गई एफआईआर को लेकर पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच चल रहा विवाद शुक्रवार को समाप्त हो गया है। पुलिस ने अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। इस मामले को लेकर अधिवक्ता पिछले कई दिनों से नो वर्क पर चल रहे थे। अब सोमवार से वकील काम पर लौटेंगे। यह जानकारी जिला बार संघ के प्रधान गंगाराम ढाका ने शुक्रवार को जिला बार में मीडिया से बातचीत में दी।
गंगाराम ढाका ने बताया कि अन्याय के खिलाफ लड़ना अधिवक्ताओं का काम है।इस मामले में पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई को लेकर सिरसा कोर्ट में वर्क सस्पेंड चल रहा था। वहीं शुक्रवार को सिरसा बार की कॉल पर पूरे हरियाणा की बार में वर्क सस्पेंड कर दिया गया, जिससे प्रदेश भर की अदालतों में कार्रवाई बंद हो गई और आम जनता को परेशानियां झेलनी पड़ीं। प्रदेश की बार में वर्क सस्पेंड के बाद सरकार व अधिकारी हरकत में आए।
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा व जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने इस संबंध में सरकार की ओर से मध्यस्थता करते हुए अधिवक्ता अमित सिहाग पर दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करवाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। वहीं भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ता बहुत महती भूमिका निभाते हैं। जब उन्हें मामले से अवगत करवाया गया तो वह मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामले को लेकर आए। इसके बाद सरकार की ओर से डीजीपी को तुरंत मामले के पटाक्षेप के आदेश दिए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
ईसीसी में सामाजिक विषमताओं और यथार्थ को उजागर करती प्रेमचंद की कहानियों का हुआ मंचन
राजा रामकुमार भार्गव स्मारक राज्य 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 25 अगस्त से
डीएमके प्रवक्ता के.एस. राधाकृष्णन अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में हुए शामिल
कटनी में शनिवार को होगा 'मप्र माइनिंग कॉनक्लेव 2.0' का आयोजन, देशभर के निवेशक-उद्योगपति होंगे शामिल
मप्र में जनजातीय परिवारों को सशक्त करने के लिए बनेगा तीन लाख 'आदि कर्मयोगियों' का समर्पित संवर्ग