मुरादाबाद, 18 मई . मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में रामपुर के गंज थाना क्षेत्र निवासी अमित सैनी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपित को आज देर शाम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोप है कि अमित सैनी ने किशोरी को बहलाफुसला कर अगवा कर दुष्कर्म किया है.
थाना मूंढापांडे एसएचओ राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि करनपुर चौकी क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी बीते 5 मई को घर से लापता हो गई थी. उसके भाई ने 7 मई को रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के नाला पार मोरी गेट निवासी अमित सैनी के खिलाफ बहला फुसला कर अगवा करने का केस दर्ज कराया था. जाते समय किशोरी घर से जेवर भी ले गई थी. रविवार को आरोपित अमित सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज
औरंगाबाद में बकरी ने गाय के बछड़ों को जन्म दिया, ग्रामीणों में हलचल
चलती ट्रेन में प्रेमी-प्रेमिका ने रचाई शादी, वायरल हुआ वीडियो
हिंदू बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोकने की कोशिश, मुस्लिम गांव में विवाद
अयोध्या में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म: तीन आरोपी गिरफ्तार