जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-द्वितीय ने सेवादोष के एक मामले में ग्रेट ईस्टर्न रिटेल 51 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है. वहीं एसी इंस्टालेशन चार्ज की राशि 2145 रुपये व डिस्काउंट की बकाया राशि 2000 रुपये परिवाद दायर करने की तारीख से 9 प्रतिशत ब्याज सहित परिवादी को देने का निर्देश दिया है. आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीणा व सदस्य सुप्रिया अग्रवाल ने यह आदेश रामप्रकाश कुमावत के परिवाद पर दिए.
परिवाद में कहा गया कि परिवादी ने ग्रेट ईस्टर्न रिटेल की स्कीम व छूट से प्रभावित होकर 22 मई 2025 को विपक्षी के यहां एक एसी खरीदने के लिए गया. परिवादी ने वोल्टास का 42 हजार रुपये का एसी पसंद किया तो विक्रेता ने उसे बताया कि एसी खरीदने पर डिलीवरी व इंस्टालेशन फ्री मिलेगा. वहीं क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट व एक्सटेंड वारंटी मिलने की बात कही. इस पर परिवादी ने एसी खरीदने के लिए 39 हजार रुपये का भुगतान किया, लेकिन उसे तीन हजार रुपये का ही डिस्काउंट दिया गया. वहीं विक्रेता को कई बार फोन करने के बाद उसने 26 मई को उसके घर पर एसी पहुंचा तो दिया, लेकिन इंस्टॉल नहीं करवाया. एसी को फ्री इंस्टॉल करने और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 5 हजार रुपए का वादा नहीं निभाने को परिवादी ने जिला उपभोक्ता आयोग में चुनौती दी. परिवाद में कहा गया कि विपक्ष विक्रेता का यह कृत्य सेवा दोष की परिभाषा में आता है. ऐसे में उसे मुआवजा और परिवाद खर्च के साथ-साथ अदा की गई राशि दिलाई जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने विक्रेता पर हर्जाना लगाया है.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

होटल मेंˈ क्यों बिछाई जाती है सफेद रंग की बेडशीट, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप﹒

मेकअप काˈ कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video﹒

पथरी काˈ जड़ से इलाज! ये घरेलू नुस्खा करेगा पथरी को गलाकर बाहर अब नहीं सहना पड़ेगा दर्द﹒

रात भरˈ भिगोकर खाइए ये 3 चीज़ें और देखिए कैसे आपकी सेहत 10 गुना हो जाती है बेहतर !﹒

लड़की नेˈ लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब﹒




