जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के एयरपोर्ट रोड पर आज सुबह एक बालवाहिनी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। महिला सडक़ क्रॉस कर रही थी। इस बालवाहिनी को उसके साढू का बेटा ही चला रहा था, जिसमें महिला का खुद का बेटा भी बैठा हुआ था। पुलिस ने एमडीएम अस्पताल में शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। फिलहाल अग्रिम पड़ताल जारी है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि सांसी कॉलोनी की रहने वाली 35वर्षीय जसोदा पत्नी स्व.अनिल सांसी आज सुबह अपने बेटे को बालवाहिनी में बैठाकर सडक़ क्रॉस कर रही थी। तभी वह उसी बालवाहिनी की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई। तब उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी ताडा ने बताया कि बालवाहिनी का चालक महिला का साढू पुत्र है। मामले में शव को लेकर कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
'विपक्षी टीम ही दुश्मन होती है', मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा
Asia Cup 2025 : ओमान ने किया टीम का ऐलान, चार नए खिलाड़ियों को मौका
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में छूटेगा एक बड़ा नाम
SCO समिट: एक मंच पर जुटेंगे मोदी-पुतिन-जिनपिंग, मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिलेगी नई चुनौती!
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल