जींद, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। इस संकट की घड़ी में ग्रामीण भाईचारे और इंसानियत की मिशल पेश कर रहे है। करसिंधु गांव में युवाओं, ग्रामीणों, महिलाओं ने टीम बना कर मोहल्लों में जाकर खादय सामग्री एकत्रित करने को लेकर अभियान चलाया। आटा, गेहूं, चीनी, तेल, कपड़ा, रसोई की सामग्री एकत्रित की।
युवा विनोद, सुभाष, अंकित, सुरेंद्र, मीनू, रामनिवास, संदीप, धोला, मेवा, भीरा ने कहा कि मुसीबत का पता नहीं होता कब कहा आ जाए। रविवार को पूरे गांव में पंजाब में आई बाढ़ से पीडि़त लोगों के लिए सामग्री एकत्रित किए जाने को लेकर मुनादी चौकीदार से करवाई थी। सोमवार को अलग-अलग मोहल्लों में जाकर खाद्य सामग्री, कपड़ा सहित अन्य सामान एकत्रित किया। हर ग्रामीण कुछ न कुछ मदद अपनी तरफ से कर रहा है। कोई सरसों का तेल दे रहा है तो कोई गेहूं, आटा, चीनी, कपड़े, हलदी सहित अन्य सामान दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पंजाब के कई जिले बाढ़ से पीडि़त है। गांव से एकत्रित किया गया सामान ट्रैक्टर ट्राली में लेकर गुरदासपुर जाएंगे। बाढ़ से तबाही पंजाब में मचाई हुई है। जनमानस से लेकर पशु तक बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। पंजाब हमारे साथ लगता प्रदेश है ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि इस घड़ी में जितना हो सकें सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
नए GST रेट का सोने पर क्या असर पड़ेगा? जानें 10 ग्राम सोना खरीदने पर कितने प्रतिशत देनी होगी GST
Pakistan Repairing Noor Khan Airbase : नूर खान एयरबेस की मरम्मत कर रहा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने किया था तबाह
केंद्र और कुकी के बीच हुए साथ समझौते, 2 साल से बंद हाईवे भी खुलेगा
सिनेजीवन: ऋषि कपूर की 73वीं जयंती पर नीतू कपूर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि और जेनेलिया के लुक ने जीता फैंस का दिल
राम पोथिनेनी की फिल्म 'आंध्रा किंग तालुका' का नया गाना जल्द होगा रिलीज, पोस्ट कर दी जानकारी