कानपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के कल्याणपुर में स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के सीएसजेएमयू इनोवेशन फाउंडेशन ने बुधवार को क्लाइमएग्रो एनालिटिक्स प्रा. लि. के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी जलवायु-स्मार्ट कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के अध्यक्षता और मार्गदर्शन में हुआ है। यह जानकारी बुधवार को विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दी।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि जो जलवायु-स्मार्ट अनुसंधान, छात्र क्षमता निर्माण और तकनीकी एकीकरण को मजबूत करने में सहायक होगा। इस सहयोग से कृषि, पर्यावरण एवं स्थिरता के क्षेत्र में प्रभावशाली समाधान विकसित करने में सहायता मिलेगी।
डॉ. हर्षित मिश्रा, क्लाइमएग्रो एनालिटिक्स प्रा. लि. के संस्थापक, ने अपने ए आई पर आधारित अनुसंधान-संचालित मॉडल्स के माध्यम से जलवायु जोखिमों का मूल्यांकन करने की दृष्टि साझा की।
छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन का उद्देश्य है कि वे सभी हितधारकों को व्यावहारिक एवं प्रभावी जानकारी प्रदान करें ताकि वे जलवायु एवं कृषि से जुड़ी चुनौतियों का पूर्वानुमान लगा सकें, संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सकें और दीर्घकालिक स्थिरता का निर्माण कर सकें।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राकेश कुमार, डॉ. शिल्पा डी. कायस्था, डीन इनोवेशन,छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर भी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
शमिता शेट्टी ने अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ तुलना पर खुलकर की बात
26 साल के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल`
असम सीएम ने जताई बीएसएफ कांस्टेबल राजीब नुनिया के निधन पर शोक
हिमाचल विधानसभा में पेश होंगे चार संशोधन विधेयक, सेस, पेंशन, अवैध खनन व रोजगार पर गूंजेंगे सवाल
मॉनसून से तबाही पर हिमाचल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित