Next Story
Newszop

ग्रीष्मकालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता: विजय के शतकीय धमाके से इंजीनियरिंग विभाग की शानदार जीत

Send Push

वाराणसी, 07 अप्रैल . वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दसवें मैच में सोमवार को इंजीनियरिंग विभाग ने विद्युत लोको शेड को हराते हुए 130 रनों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की.

इंजीनियरिंग विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए. इस शानदार पारी का मुख्य आकर्षण विजय रहा, जिन्होंने मात्र 47 गेंदों में 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 113 रन बनाकर विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई की.

विजय के साथ ही ऋषभ ने भी शानदार योगदान दिया, जिन्होंने 44 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों के साथ 57 रन बनाये. वहीं, सुभाष ने सिर्फ 5 गेंदों में 17 रन बनाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय दिया.

विद्युत लोको शेड की ओर से शैलेंद्र ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि धीरज, राना प्रताप, राम गोपाल जोशी और प्रशांत ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया.

223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत लोको शेड की पूरी टीम मात्र 14 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई. इंजीनियरिंग विभाग की गेंदबाजी प्रभावशाली रही, जिसमें हेमंत ने 3 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके, कमलेश ने 2 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए, और विजय अजीत व सुभाष ने मिलकर एक-एक विकेट हासिल किया.

—मैन ऑफ द मैच

शानदार शतकीय पारी खेलने वाले इंजीनियरिंग विभाग के विजय को मैन ऑफ द मैच के रूप में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर पुष्पेन्द्र बैस, सहायक संरक्षा अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now