मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर शासन के निर्देशानुसार संस्कृति निदेशालय, Uttar Pradesh के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के पर्यवेक्षण में गुरूवार को मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के कारीडोर परिसर में दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर विभिन्न प्रख्यात पंडितों और धर्मगुरुओं ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. आयोजन का उद्देश्य नारी शक्ति को बढ़ावा देना, आस्था और सांस्कृतिक महत्व को सशक्त करना तथा सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देना बताया गया. पाठ के दौरान मन्दिर परिसर भक्ति भाव और श्रद्धालुओं की उपस्थिति से सराबोर रहा.
कार्यक्रम में जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय लोग और मां के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु उपस्थित रहे. पाठ के दौरान पंडितों ने शास्त्रीय विधियों का पालन करते हुए पाठ किया, जिससे भक्तों में आध्यात्मिक उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ.
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को भी प्रबल करता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
श्रद्धालुओं ने पाठ में सक्रिय भागीदारी की और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. मन्दिर प्रबंधन ने परिसर में व्यवस्था और सुरक्षा की विशेष जिम्मेदारी निभाई.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
नवरात्रि उत्सव में दर्दनाक हादसा! 7 साल के मासूम दैविक की गरबा खेलते समय करंट लगने से मौत, पलभर में मातम में बदली परिवार की खुशियाँ
WhatsApp का नया प्राइवेसी फीचर! अब आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं कर पाएगा स्टेटस शेयर
माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा एक्शन, इजराइल को दी जाने वाली ये सर्विसेज कर दीं बंद, जासूसी का लगा आरोप
रानी मुखर्जी ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर क्या कहा? जानें उनके अनुभव!
आज स्कंदमाता की पूजा के दौरान हमारे इस वीडियो में जरूर सुने ये पापनाशिनी कथा, देवी माँ देंगी सुख-समृद्धि का आशीर्वाद