उत्तर 24 परगना, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) l रहड़ा थाना क्षेत्र में अल्पना धर के घर स्थित काली मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली सूचना के आधार पर रहड़ा थाना पुलिस ने रुइया बकुलतला में स्थित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर के कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए कई पीतल और तांबे की वस्तुएं बरामद की है।
पुलिस ने छापेमारी में जिन वस्तुओं को बरामद किया। उनमें शामिल हैं -दो पीतल के घड़ा, चार पीतल की प्लेट, एक तांबे की प्लेट, चार पीतल के गिलास, एक पीतल का सिंहासन, एक पीतल की धूपदानी, दो पीतल के पैर के आकार की सामान, दो तांबे के कोषाकुशी, एक तांबे का शंख और एक तांबे का पंचपत्रा।
पुलिस ने आरोपित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर (23), जो टिटागढ़ का निवासी है उसे गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने मंदिर से चोरी की गई वस्तुएं चोरों से खरीदकर अपने पास छुपा रखी थीं।
इस संबंध में रहड़ा थाना में केस नंबर 260/25, दिनांक 03.09.25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
चूहा हो या` छिपकली मक्खी हो या मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
इन आठ निशान` में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
डायबिटीज के मरीजों के लिए 5 हेल्दी चाय के विकल्प
5 तोतों ने` चिड़ियाघर की इज्जत पानी में मिला दी, दर्शक आते तो उन्हें देते गंदी-गंदी गाली
क्या आप जानते` हैं पृथ्वी की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाई