शिमला, 26 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को मौसम साफ बना हुआ है. राजधानी शिमला सहित अन्य पर्यटन स्थलों मे सुबह से धूप खिली है. राज्य के मैदानी भागों में भी तेज धूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि मौसम विभाग ने आज राज्य के आठ जिलों में बारिष, बिजली गिरने व तुफान की चेतावनी जारी की थी. लेकिन राज्य में कहीं भी मौसम में बदलाव नहीं देखा गया है. धूप खिलने से तापमान में बढ़ौतरी हुई है.
राज्य के मैदानी भागों का पारा लगातार बढ़ रहा है. पिछले कल ऊना में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों के तापमान में भी उछाल आया है. बीते 24 घटों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिष व बर्फबारी नहीं हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटों यानी रविवार को राज्य के अधिकांश स्थानों विशेषकर उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिष होने के आसार हैं. इस दौरान लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिला के उंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है. इसके बाद 28, 29 व 30 अप्रैल को पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है. इससे तापमान में बढ़ौतरी होने से गर्मी का प्रकोप तेज होगा. हालांकि पहली व दो मई को मौसम फिर करवट लेगा और मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में वर्षा और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं. हालांकि इस अवधि में किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आई है. लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलंग में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में 16.8 डिग्री, सुंदरनगर में 13.1 डिग्री, भुंतर में 9.1 डिग्री, कल्पा में 5 डिग्री, धर्मषाला में 16.9 डिग्री, ऊना में 14.2 डिग्री, नाहन में 17.9 डिग्री, पालमपुर में 20.5 डिग्री, सोलन में 12.8 डिग्री, मनाली में 9.5 डिग्री, कांगड़ा में 15.2 डिग्री, मंडी में 14.2 डिग्री, बिलासपुर में 12.9 डिग्री, हमीरपुर में 13.3 डिग्री, चंबा में 11.1 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 18.1 डिग्री, कुफरी में 12.9 डिग्री, कुकुमसेरी में 5.4 डिग्री और नारकंडा में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 1 विकेट, मुंबई इंडियंस के लिए बना देंगे महारिकॉर्ड
OSSC Extends Junior Engineer Preference Update Deadline to April 30 Amid Technical Glitches
पहलगाम आतंकी हमले के बीच, इजराइल से आया विशेष हथियारों से लैस विमान, 15 इजराइली भी पहुंचे कश्मीर!..
मुस्कान बेबी का स्टेज पर 'बवाल' डांस, ठुमकों से फैंस हुए बेकाबू, वीडियो मचा रहा धूम!
धोनी ने माना कि सीएसके का कम रन बनाना सबसे बड़ी कमजोरी