सिलीगुड़ी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी में नौवीं कक्षा की एक छात्रा की रहस्यमय हालात में मौत का मामला शनिवार सुबह सामने आया है। घटना सिलीगुड़ी के कदमतला बीएसएफ कैंप के पास घटी है। छात्रा बीएसएफ स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा का शव स्कूल के सामने एक आवासन के नीचे मिला। सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे निवासियों ने छत से कुछ गिरने की आवाज सुनी। बाहर आए तो देखा छात्रा रक्तरंजित अवस्था में पड़ी थी। फौरन उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आवासन से एक नोट भी मिला है। जिसमें लिखा था कि मेरी मौत के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं है। मैं किसी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।मेडिकल चौकी की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। छात्रा की मां बीएसएफ में कार्यरत हैं। छात्रा आवासन में नहीं रहती थी। सीसीटीवी फुटेज में छात्रा को बाहर से आवासन में आते देखा गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
गाजीपुर में PET परीक्षा में धोखाधड़ी: भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाला पकड़ा गया
प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
गुजरात में मूसलाधार बारिश: 8 जिलों में रेड अलर्ट, साबरमती नदी में पानी छोड़ा गया
India ने एशिया कप खिताब जीतकर हासिल कर ली है ये बड़ी उपलब्धि
बैंकों ने IMPS ट्रांजैक्शन पर नए चार्ज लागू किए, जानें विवरण