ढाका, 25 अप्रैल . बांग्लादेश पुलिस ने पिछले दिनों ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अगवा किए गए श्रीलंका के तीन नागरिकों को छुड़ा लिया. आरोपितों ने तीनों के घरवालों को फोन कर फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
द डेली स्टार की खबर के अनुसार श्रीलंकाई नागरिक 22 अप्रैल को बागेरहाट के शाहिदुल शेख नामक एक व्यापारी के निमंत्रण पर व्यापारिक उद्देश्यों से बांग्लादेश पहुंचे थे. ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 अप्रैल को श्रीलंका के तीनों नागरिकों का अपहरण किया गया था.इनको छुड़ाने का अभियान गुरुवार दोपहर 12:15 बजे बागेरहाट जिले के मोल्लाहाट उपजिला के कोडालिया क्षेत्र में शुरू किया गया. बांग्लादेश पुलिस ने गुरुवार को तीनों को सुरक्षित बचा लिया.
डीआईजी (खुलना रेंज) मोहम्मद रजाउल हक ने पत्रकारों को बताया कि अपहरण के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए चार लोगों में काजी इमदाद हुसैन, शाहिदुल शेख, जॉनी शेख और एसएम शमसुल आलम हैं. इन लोगों ने बांग्लादेशी फोन नंबर से श्रीलंकाई नागरिकों के परिवारों से संपर्क करके फिरौती मांगी थी. पुलिस ने इमदाद के घर पर छापा मारा और तीनों श्रीलंकाई बंधकों को बचा लिया.
—————
/ मुकुंद
You may also like
कृषि विश्वविद्यालय में आज मनाया जाएगा 'अक्ती तिहार' , कुलपति डॉ. चंदेल करेंगे मिट्टी और बीजों की पूजा
शख्स ने गुस्से में निगल लिया कंडोम चढ़ा केला, थोडी ही देर में मारने लगा चीखें, डाक्टर ने… 〥
Akshaya Tritiya 2025 Vrat Katha: अक्षय तृतीया पर जरूर पढ़ें यह पावन कथा, मिलता है अक्षय पुण्य और सौभाग्य
कई साल बाद आया ऐसा शुभयोग इस गुरुवार सूर्यदेव की बरसेगी कृपा मिलेंगी खुशियाँ ही खुशियाँ
Multiple Bank Accounts : एक से ज़्यादा बैंक अकाउंट? जानें कैसे हो सकता है पैसों का नुकसान, CIBIL स्कोर पर असर और धोखाधड़ी का खतरा!