रामगढ़, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रामगढ़ शहर में धनतेरस और दिवाली को लेकर जाम की स्थिति सड़कों पर बनी है. लेकिन इस बीच कुछ सनकी लोग ना तो ट्रैफिक व्यवस्था में अपना सहयोग दे रहे हैं और ना ही सही तरीके से अपनी गाड़ियों की पार्किंग कर रहे हैं. शहर के चट्टी बाजार में बगड़िया के पास एक ऐसे ही सनकी व्यक्ति ने बाइक खड़ा कर दिया था. जब ट्रैफिक जवान ने उसे बाइक साइड में लगाने को कहा तो उसकी पिटाई भी कर दी. इस मामले में घायल ट्रैफिक जवान मुकेश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायल ट्रैफिक सिपाही मुकेश कुमार ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. रामगढ़ पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और बाइक सवार सनकी व्यक्ति को sunday को जेल भेज दिया है.
बाइक सवार व्यक्ति ने ट्रैफिक जवान पर किया जानलेवा हमला
ट्रैफिक जवान मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि धनतेरस को लेकर सड़क पर जाम की स्थिति बनी थी. इसी दौरान (जेएच 01 एयू 5953 )बाइक पर सवार एक व्यक्ति बीच सड़क पर ही बाइक खड़ा कर जाने लगा. बीच सड़क पर बाइक खड़ी होने की वजह से जाम और भी भीषण हो गया. जब बाइक सवार को सड़क किनारे गाड़ी लगाने को कहा गया तो उसने बदतमीजी शुरु कर दी. उसने अपना नाम बसंत कुमार महतो बताया और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान पर हमला शुरू कर दिया. उसने जवान की वर्दी फाड़ डाली और लोहे के चाबी से उसके चेहरे पर वार किया.
घटना के दौरान वहां तैनात शीतल दीपक टोपनो, प्रताप कुमार सिंह और अभिषेक कुमार की ओर से ट्रैफिक जवान की जान बचाई गई. साथ ही उन लोगों ने बसंत कुमार महतो को पकड़ा और थाने ले गए. कुजू ओपी क्षेत्र के करमा, हरवे गांव निवासी बसंत कुमार महतो के खिलाफ रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
मोहनिया विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने भरा नामांकन, बोलीं- इस बार जनता बदलेगी सरकार
वाराणसी में फूल विक्रेताओं के चेहरे पर लौटी मुस्कान, लाखों का हुआ कारोबार
मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या की निषाद बस्ती में मनाई दीपावली, बच्चों को दी मिठाइयां और उपहार
Health Tips : प्रोटीन खाने के बावजूद वजन क्यों बढ़ रहा है, ये आम गलती कर देते हैं लोग
NZ vs ENG: फिल साल्ट और हैरी ब्रूक के बल्ले का आतंक, क्राइस्टचर्च के मैदान पर बना डाला सबसे बड़ा स्कोर