चंपावत, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम के खोलीखांड दुबाचौड़ मैदान में आज शनिवार को पारंपरिक फूल और फलों की ऐतिहासिक बग्वाल (पाषाण) खेली जाएगी। चार खाम गहड़वाल, वालिक, लमगड़िया, चम्याल और सात थोक के रणबांकुरे इस अनूठी परंपरा में शामिल होंगे।
बग्वाल के लिए बांस से बने फर्रे रंग-बिरंगे फूलों से सजा दिए गए हैं। शुभमुहूर्त के अनुसार दोपहर में बग्वाल का शुभारंभ होगा। डीएम मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति ने बताया कि बग्वाल की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला क्षेत्र को 12 सेक्टरों में बांटा गया है, जहां पुलिस की अलग-अलग टीमें चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।
सुरक्षा के लिए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि बग्वाल के दौरान चोटिल होने वाले रणबांकुरों और श्रद्धालुओं के तत्काल उपचार के लिए पीएससी देवीधुरा और मेला स्थल के पास प्राथमिक चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
पंजाब पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया एंटी ड्रोन सिस्टम
भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ ने पत्रकारों की समस्याओं पर गहरी चिंता जताई
ब्रह्मकुमारी बहनो ने एसएसबी जवानों को बांधी राखी
पश्चिम चंपारण में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किये
जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत शिविरों का लिया जायजा