संभल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में गुरुवार को सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने चंदौसी के सिविल जज सीनियर डिविजन आदित्य सिंह की कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 3 दिसंबर की तिथि तय की है.
मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता शकील अहमद वारसी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में इस विवाद से जुड़ी अपील अभी पेंडिंग है. वहां 7 नवंबर को सुनवाई होनी है. वहीं हिंदू पक्ष के अधिवक्ता गोपाल शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में स्टे ऑर्डर के चलते निचली अदालत ने 3 दिसंबर की तारीख तय की है.
गाैरतलब है कि इस मामले में पिछली सुनवाई 25 सितंबर को हुई थी. यह विवाद साल 2024 में 19 नवंबर को तब शुरू हुआ था, जब हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन समेत 8 लोगों ने दावा करते हुए याचिका दायर की थी कि शाही जामा मस्जिद प्राचीन हरिहर मंदिर के अवशेषों पर बनी है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसा: साइको टेस्ट में फेल लोको पायलट चला रहा था ट्रेन, रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी शेयरों में बिकवाली

दिल्ली जेएनयू फिर बोला लाल सलाम, चारों सीटें लेफ्ट के नाम

CCRH में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी

7 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से





