गुवाहाटी, 24 मई . बशिष्ठ पुलिस ने हातीगांव थाना क्षेत्र के तहत केराकुची, बलिजान पथ, बाई-लेन नंबर 3 में तलाशी अभियान चलाकर दो चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जब्बर अली (23) और सनीदुल देवान उर्फ सनी (24) के रूप में हुई है.
असम पुलिस मुख्यालय से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपितों के पास से कई चोरी के सामान तथा चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं. बरामद सामानों में एक ओप्पो मोबाइल फोन (स्काई ब्लू रंग का), एक सैमसंग की-पैड मोबाइल फोन, एक चांदी की चैन और लॉकेट, एक एक्सआरएफ गोल्ड टेस्टिंग रिपोर्ट, चार स्क्रूड्राइवर, एक स्लाइ रिंच तथा 300 रुपये नकद हैं.
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने गुवाहाटी शहर में कई चोरियों में संलिप्त होने की बात कबूल की. उन्होंने 8 नवंबर, 2024 को केराकुची बलिजान पथ स्थित धनंजय बोरमा के घर में चोरी कर नकदी और कीमती सामान लूटने की घटना को भी स्वीकार किया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य चोरियों में इनकी संलिप्तता को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
सीएम रेखा गुप्ता ने नीति आयोग के समक्ष दिल्ली को विकसित बनाने का रोडमेप प्रस्तुत किया
'गंभीर बीमारी वाले लोगों को ज्यादा प्रभावित करेगा कोविड'
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड पीड़ित 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम
10 साल पहले जिस चारपाई पर दुलारे भाई का हुआ मर्डर, उसे राखी बांधती हैं चारों बहनें, भावुक कर देगा ये किस्सा
मारपीट और गोलीबारी मामले में पूर्व पार्षद सहित पांच लोगों के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार