कोलकाता, 5 अप्रैल . पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे आईटी शहर साल्टलेक के वेबेल मोड़ इलाके में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय सूचना प्रौद्योगिकी कर्मी की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बस ने युवती को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका का नाम रजनी महतो था, जो धापा मैदान पोखुरिया इलाके की निवासी थीं. वह एक निजी एप आधारित कंपनी में कार्यरत थीं. बताया गया कि सुबह करीब दस बजे, जब रजनी वेबेल मोड़ के पास सड़क पार कर रही थीं, तभी सांतरागाछी-बारासात रूट की एक बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद रजनी सड़क पर गिर गईं और बस का पिछला पहिया उनके सिर के ऊपर से गुजर गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवती को उठाकर बिधाननगर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इधर, हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. उनका आरोप है कि इलाके में तेज रफ्तार बसें अक्सर दुर्घटनाओं को न्योता देती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती.
/ ओम पराशर
You may also like
48 घंटे पहले ही जेल से आई थी बाहर युवती, बाथरूम के पास पहुंची और; ⁃⁃
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; ⁃⁃
ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स का ट्रेलर जल्द ही आएगा
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' ⁃⁃
Jaipur ACB Nabs Food Safety Officer Dinesh Kumar Taking ₹5,000 Bribe Red-Handed