11 अक्टूबर 2008 को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जम्मू-कश्मीर के नौगांव स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर कश्मीर घाटी की पहली रेलगाड़ी को रवाना किया. यह ऐतिहासिक कदम घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेल मार्ग द्वारा जोड़ने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर था.
इस रेल सेवा की शुरुआत से घाटी के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिली और क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई गति मिली. Indian रेल का यह प्रोजेक्ट देश के सबसे चुनौतीपूर्ण इंजीनियरिंग कार्यों में से एक था, जिसमें दुर्गम पहाड़ी इलाकों और कठिन मौसम परिस्थितियों को पार करना शामिल था.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1737 – कलकत्ता (अब कोलकाता) में सबसे खतरनाक चक्रवात तूफान आया.
1869 – अमेरिकी खोजकर्ता थॉमस एडीसन ने अपनी पहली आविष्कार पर एक पेटेंट के लिए आवेदन किया. इस इलेक्ट्रिक मशीन का इस्तेमाल वोटों की गिनती के लिए किया गया था.
1881 – अमेरिकी आविष्कारक डेविड हेंडरसन हॉस्टन ने कैमरों के पहले रोल फिल्म का पेटेंट कराया.
1932 – न्यूयॉर्क में राजनीतिक अभियान के लिए पहला प्रसारण किया गया.
1939 – अमेरिकी President रूजवेल्ट ने अल्बर्ट आइंस्टीन को पत्र लिखकर अमेरिका के परमाणु कार्यक्रम को तेज़ीसे विकसित करने का आग्रह किया.
1968 – अमेरिका का पहला मानवयुक्त ओपोलो मिशन ‘अपोलो 7’ के प्रक्षेपण का कक्षा से पहली बार टेलीविजन प्रसारण किया गया.
1984 – अमेरिकी अंतरिक्ष वैज्ञानिक कैथरीन डी सुलिवन अंतरिक्ष में सैर करने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनी. वह अंतरिक्ष शटल चैलेंजर पर सवार थीं.
1994 – अमेरिका में कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में समलैंगिक विरोधी अधिकारों को असंवैधानिक घोषित कर दिया.
2000 – दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा हैन्सी क्रोनिए पर आजीवन प्रतिबंध.
2001 – त्रिनिदाद में जन्में Indian मूल के ब्रिटिश लेखक विद्याधर सूरज प्रसाद नॉयपाल को वर्ष 2001 के नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा.
2002 – नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र ने लोकेन्द्र बहादुर को प्रधानमंत्री नियुक्त किया.
2005 – तीसरे अंतरिक्ष पर्यटक ग्रेगोरी ओल्सन पृथ्वी पर लौटे.
2007 – ब्रिटेन के उपन्यासकार डोरिस लैसिंग को वर्ष 2007 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया.
2008 – तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नौगाँव स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर कश्मीर की घाटी में चलने वाली पहली रेलगाड़ी को रवाना किया.
जन्म
1954 – मिथलेश चतुर्वेदी – Indian फ़िल्म व टीवी कलाकार.
1947 – सतीश शर्मा – कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री.
1902 – जयप्रकाश नारायण, लोकनायक के नाम से प्रसिद्ध राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी.
1889 – मगन भाई देसाई – प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और शिक्षाविद.
1916 – नानाजी देशमुख – ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ’ के मज़बूत स्तंभ और प्रख्यात समाजसेवक.
1929 – बी. बी. गुरुंग – सिक्किम के भूतपूर्व तीसरे Chief Minister .
1938 – कमल किशोर गोयनका – हिन्दी के प्रख्यात लेखक.
1936 – तरुण गोगोई – Assam के पूर्व Chief Minister .
1942 – अमिताभ बच्चन – Indian अभिनेता.
1946 – विजय पी. भटकर – Indian वैज्ञानिक.
1946 – निर्भय शर्मा – Indian सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके.
1924 – माता प्रसाद – Indian राजनीतिज्ञ और अरुणाचल प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल.
1923 – हरीश चंद्र महरोत्रा – भारत के महान भौतिक वैज्ञानिक और गणितज्ञ.
1904 – काज़ी लेन्डुप दोरजी – सिक्किम के भूतपूर्व प्रथम Chief Minister .
निधन
1911 – सिस्टर निवेदिता – विवेकानन्द की सहयोगी तथा शिक्षिका तथा समाज सेविका.
1973 – बरकतुल्लाह ख़ान – Rajasthan के भूतपूर्व छठवें Chief Minister थे.
2002 – दीना पाठक, ख़ूबसूरत और गोलमाल सहित 120 से अधिक हिन्दी फ़िल्मों में काम करने वाली प्रसिद्ध Actress .
2004 – गुलशन राय – हिन्दी फ़िल्म निर्माता व वितरक थे.
महत्वपूर्ण दिवस
-विश्व डाक दिवस (सप्ताह).
-राष्ट्रीय विधिक सहायता दिवस (सप्ताह).
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स