मुरैना, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के ऐंती पर्वत पर आगामी शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर 23 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले ’शनि मेले’ को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं।
इस संबंध में ’कलेक्टर अंकित अस्थाना’ द्वारा मंगलवार को शनि मंदिर सभागार में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ’22 व 23 अगस्त’ को जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण सजगता एवं प्रतिबद्धता के साथ करें।
उन्होंने बताया कि ’शनि मेला पूर्णतः सीसीटीवी कैमरों की निगरानी’ में रहेगा, जिससे संपूर्ण गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके। इस अवसर पर ’पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, ’’अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत,’’अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर, अन्य संबंधित जिला अधिकारीगण एवं ’’बानमौर तहसील’ के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने शनि मंदिर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया एवं संबंधित विभागों से तैयारियों की समीक्षा की।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
शादीशुदा ज़िंदगी में फिर से लौटेगा जोश रात को सोने सेˈ पहले बस इतना सा पी लीजिए शहद और दूध वाला ये देसी नुस्खा फिर देखिए कमाल
5 सालों में करना है एक बार इस्तेमाल और आप होˈ जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले
बिहार का मौसम 20 अगस्त: दक्षिण और मध्य बिहार के इन जिलों में तेज बारिश का संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
ज्ञान विज्ञान: जीनोम प्रॉजेक्ट बनाएगा साइंस फिक्शन को सच, जानिए कैसे
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93000ˈ के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा