लखनऊ, 07 अप्रैल . वित्त विभाग से जारी आंकड़ों में उत्तर प्रदेश ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) में पूरे देश में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है. 2017-18 में राज्य में 122.84 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन हुए थे, वहीं 2024-25 में दिसम्बर तक आंकड़ा 1024.41 करोड़ तक पहुंच गया है. डिजिटल लेनदेन में उत्तर प्रदेश के प्रथम स्थान पर पहुंचने में ज्यादातर ट्रांजेक्शन यूपीआई से हुए हैं.
प्रदेश के वित्त विभाग ने इस कामयाबी पर विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डिजिटल क्रांति को हर घर तक पहुंचाने का सपना सच कर दिखाया है. डिजिटल बैंकिंग को आसान बनाने के साथ-साथ गांवों तक हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई गई हैं. लोगों को इसके फायदे समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए गए हैं.
वर्तमान आंकड़े को देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 20,416 बैंक शाखाएं हैं जिससे चार लाख 932 बैंक मित्र और बीसी सखी भी जुड़े हैं. करीब 18,747 एटीएम संचालित हैं और चार लाख 40 हजार 95 बैंकिंग केंद्र काम कर रहे हैं. ये सुविधाएं शहरों से लेकर दूरदराज के गांवों तक लोगों की मदद कर रही हैं. बैंक मित्र और बीसी सखी जैसे कदमों से महिलाओं को भी रोजगार मिला है. ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग आसान हुई है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
IPL 2025: रजत पाटीदार की पारी रही Play Of The Day, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में
भाभी का अपने ही देवर के साथ चलता रहा अवैध संबंध, शादी के 15 साल बाद कर दिया कांड ⁃⁃
16 साल की लड़की को लग गई गलत लत, रोज रात लिपट जाती थी मोबाइल से, पिता पहुंचा थाने, मामला जान पुलिस भी दंग ⁃⁃
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से SBI बैंक लूटने पहुंचा छात्र ⁃⁃
पापा की परी फंस गई पापा के घोटालों के जाल में! हुआ घोटाला, कहा- खाते में आया 1 रुपया और फिर ⁃⁃